अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जनपद ललितपुर के थाना गिरार अंतर्गत ग्राम टोरी निवासी एक गर्भवती महिला ने अपने ही जेठ सहित अन्य परिजनों पर लात-घूंसों से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला को उपचार के लिए मडावरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहां महिला का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तहसील मड़ावरा व थाना गिरार क्षेत्र के टोरी निवासी महिला के पिता जगदीश यादव ने बताया की उसकी बेटी के साथ उसके ही जेठ सहित चार लोगों द्वारा आए दिन मारपीट की जाती है। आज भी उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गई। पुत्री गर्भवती भी है। इसके बावजूद भी उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पेट में लात लगने से उसके बच्चे को भी चोट पहुंची है। महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा लाया गया जहां, महिला को पेट में चोट आने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गिरार पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।