कोंच(जालौन)। एक बृद्ध ने अपने ही परिजनों पर उसे प्रताड़ित करने व उसके घर पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भडारी निवासी 85 बर्षीय मजदूर बृद्ध हरीराम ने गुरुवार को एसडीएम राजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह निःसंतान है और उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो गयी है।उसके छोटे भाई धनीराम का पुत्र अखिलेश व बहू मंजीसी लंबे समय से गाली गलौज कर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं।बीते रोज उक्त लोगों ने उसका 15 बोरी गेंहूं चोरी कर लिया और उसके घर के हिस्से पर अबैध रूप से कब्जा कर लिया। बृद्ध ने थाना पुलिस पर भी उक्त लोगों से सांठगांठ करने व कार्यवाही न करने का आरोप अपने प्रार्थना पत्र में लगाया है। उक्त मामले को लेकर एसडीएम ने बृद्ध को कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया है।
फोटो परिचय—
पीड़ित वृद्ध।