कोंच(जालौन)। बजरंग दल के जिला सह संयोजक ने करीब आधा दर्जन युवकों पर तमंचे की दम पर गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया पुत्र रमाकांत निवासी जयप्रकाश नगर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह नगर में शीलू कुठौलिया की दुकान पर बैठा हुआ था तभी नगर के अलग अलग मुहल्लों में रहने वाले 8 युवक अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडे व तमंचे हांथों में लेकर मौके पर आये और बहुत नेतागिरी करने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगे। उसने जब गाली गलौज करने से मना किया तो उक्त युवकों ने एकराय होकर उसे बुरी तरह मारापीटा और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर तमंचे लहराते हुए मौके से भाग गये। आकाश उदैनिया ने उक्त युवकों के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस से अपनी जानमाल की रक्षा करने व घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।वहीं पुलिस उक्त घटना की जांच में संलग्न है।