कुसमिलिया

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्र-छात्राओं ने की सफाई

कुसमिलिया (जालौन)। डकोर कस्बे में स्थित चैधरी दिग्विजय सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य संतोष तिवारी कार्यक्रम अधिकारी सुनील सिंह अथवा प्राचार्य सीमा सिंगल की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं विद्यालय परिसर पर सफाई अभियान के तहत स्वच्छता बनाने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय परिसर की छात्र-छात्राओं द्वारा साफ सफाई की गई फलदार पौधों की निराई गुड़ाई का कार्य किया गया, वहीं विद्यालय के कार्यवाहक ने मौजूद छात्र छात्राओं को पौधों की देखभाल के लिए संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर हरा भरा रहना चाहिए लगे पौधों को बच्चों के तरह संभाला जाता है। पौधों से आशीर्वाद मिलता है जिससे घर में समृद्धि आती है। पौधों को गर्मी के मौसम में सुबह-शाम पानी डालें। अगर कोई कीड़ा नुकसान पहुंचा रहा है तो कीटनाशक दवाई का उपयोग करें, जिससे पौधा गर्मी के मौसम में भी हरा भरा रहे। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, राजकुमार, राधारमण, विशाल यादव, रमाकांत आदि एक सैकड़ा से अधिक छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button