कुसमिलिया

अज्ञात डम्फर की टक्कर से होमगार्ड घायल

कुसमिलिया (जालौन)। डकोर कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं। आनन-फानन में कस्बा डकोर के लोगों ने जिला चिकित्सालय उरई भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कस्बा डकोर निवासी कुन्दन यादव (48) पुत्र हरी गोविन्द सिंह डकोर कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। शुक्रवार की शाम वह डकोर कोतवाली के समीप खड़ा था, अचानक पीछे से आ रहे एक अज्ञात डंफर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं आईं हैं। पुलिस ने होमगार्ड को घायलावस्था में जिला अस्पताल उरई पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के उपरान्त मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button