उरई (जालौन)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक तीन माह पूर्व सपा एमएलसी रमा-आरपी निरंजन ने अचानक भाजपा में शामिल होकर बुंदेलखंड की राजनीति को गर्म कर दिया था। इसके बाद से ही वह भाजपा की नीतियों के अनुरूप कार्य करने में जुट गये थे। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने जालौन, झांसी व ललितपुर जनपदों में भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिये मेहनत की। इसी दौरान भाजपा ने जैसे ही स्थानीय निकाय के लिये एमएलसी चुनाव के लिये प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित की तो उसमें रमा-आरपी निरंजन को जालौन, झांसी, ललितपुर स्थानीय निकाय खंड से प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसे ही उक्त जानकारी एमएलसी समर्थकों को पता चली तो उन्होंने निर्णय का स्वागत करते हुये भाजपा आलाकमान के निर्णय की सराहना करते हुये कहा कि एमएलसी चुनाव में रमा-आरपी निरंजन पुनः भारी मतों से विजयी होंगे। वहीं कोंच क्षेत्र में भी भाजपा समर्थकों का कहना था कि जिस तरह से उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया था उससे उन्हें एमएलसी प्रत्याशी बनाना पार्टी हाईकमान का निर्णय सराहनीय है। इस निर्णय से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
फोटो परिचय—
योगी आदित्यनाथ के साथ रमा-आरपी निरंजन।