
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संजीवनी क्लीनिक करमेर रोड उरई पर हमारे परिषद परिवार के सदस्य और क्लीनिक का सफलतम संचालन करने वाले आदरणीय डाक्टर श्री संजीव गुप्ता जी तथा उनकी टीम के कुशल नेतृत्व में भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा उरई ने एक विशाल “निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर” का सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन भारत विकास परिषद के संयुक्त महासचिव इन अजय इटौरिया लखन लाल चंदिया प्रांतीय उपाध्यक्ष डा संजीव ने संयुक्त रूप से किया शिविर में निशुल्क जांचों के अंतर्गत मधुमेह, न्यूरोपैथी, कैल्शियम, इडिमा, बीएमडी और पीएफटी की जांच की गयीं।
आज के इस मेगाकैम्प में लगभग 178 लोगों की विभिन्न प्रकार कीजांच की गयीं।
आज के इस कार्यक्रम में परिषद परिवार के विभिन्न दायित्वधारियों में अजय इटौरिया क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव एनसीआर २ भारत विकास परिषद राजेश चंद्र गुप्ता प्रांतीय महासचिव बुंदेलखंड प्रान्त,हरिमोहन पुरवार जी,राम नरेश गुप्ता इन्जी सुनील दोहराया प्रांतीय गतिविधि संयोजक प्रवीण कुमार गुप्ता अध्यक्ष रविप्रकाश सचिव विमल गुप्ता (कोषाध्यक्ष) सीताराम अग्रवाल विजय गुप्ता, मोहित सिपोलिया राम पी सिंह,बुन्देलखण्ड प्रान्त और शाखा से नारी शक्ति श्रीमती सुविधा इटौरिया श्रीमती अनीता गुप्ता श्रीमती गीता चंदिया श्री मति पुष्पा अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के सफल समापन के बाद आदरणीय डाक्टर श्री संजीव कुमार गुप्ता जी और उनकी टीम का आभार व्यक्त कर राष्ट्र-गान के साथ स्वस्थ शिविर का समापन हुआ।