उरई

इनर व्हील क्लब आफ स्वर्णिम डिस्ट्रिक्ट 311 का  भव्यता के साथ हुआ क्लब अधिष्ठापन समारोह

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। आज इनर व्हील क्लब आफ स्वर्णिम डिस्ट्रिक्ट 311 के क्लब अधिष्ठापन समारोह होटल जागृति कालपी रोड में भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें एक बार पुनः सुविधा इटोरिया जी को इनर व्हील का अध्यक्ष एवं नूपुर कौशिक को सेक्रेटरी नम्रता अग्रवाल ट्रेजरर माधुरी गुप्ता आइसो अर्चना निरंजन एडिटर अनीता पाठक सीएलसी उर्वशी गुर्जर वाइस प्रेसिडेंट शिल्पी अग्रवाल जॉइंट सेक्रेटरी सरिता सिंघल एडमिन को आज की मुख्य अतिथि मनीषा बाजपेई डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन ने शपथ दिलाई ।

इनर व्हील क्लब स्वर्णिम ने विगत वर्ष अत्यधिक सराहनीय कार्य किया इसके लिए पूरी टीम को एक बार पुनः मौका दिया गया इस अवसर पर हमारी विशिष्ट अतिथि जिला ट्रेजरर 311 कानपुर से पीडीसी उदिता जी जिला ट्रेजर आरती मेहरोत्रा जी एवं मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन मनीषा बाजपेई जी रही इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र माहेश्वरी जी रोटरी क्लब सेक्रेटरी अजय अग्रवाल जी एवं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अजय इटोरिया जी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन इनर व्हील प्रार्थना से किया गया पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ बैच अलंकरण के द्वारा किया गया गणेश वंदना अर्चना निरंजन और अश्वानी अग्रवाल द्वारा शिव स्तुति की गई क्लब सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

आज की अधिष्ठापन समारोह में समाज की ऐसी दो महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई जिससे वह अपना स्वरोजगार कर सकेंस्वर्ण अगस्त को ही नगर में 15 अगस्त को ही नगर में विशाल 111 मी का की तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करने काम क्लब ने किया है क्लब की योजना है कि शहर में एक प्रतीक्षालय का भी निर्माण करवाया जाए स्वर्णिम कार्यक्रम में विशेष रूप से अनीता पाठक आकांक्षा शर्मा सरिता शैफाली तिवारी उर्वशी गुर्जर आरती उपाध्याय पुष्पा अग्रवाल चार्टर प्रेसिडेंट रंजन गुर्जर मालती गुप्ता उषा खेरा आरती अग्रवाल दीप्ति गुप्ता अल्पना अग्रवाल ममता तोमर शालिनी निरंजन वंदना पहारिया रजनी निगोतिया सुधारक सुमन रखोलिया निष्ठा द्विवेदी गीता कौशल दीक्षा दूरवार ममता तोमर नामदेव मनोरमा सोनी शिल्पी गुप्ता हेमा अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आज के कार्यक्रम में सभी अतिथियों को धन्यवाद अनीता पाठक द्वारा किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन रश्मि वशिष्ठ एवं अश्विनी अग्रवाल द्वारा किया गया क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुविधा द्वारा अपने सभी सदस्यों का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया गया और आगे भी सदस्यों से इसी तरह से सहयोग प्रदान करने के लिए अपील की गई पूरे वर्ष की क्लब की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई सभी ने बहुत ही सराहना की क्लब में आज जितने भी सदस्य रहे सभी ने क्लब को ऊंचाइयों को ले जाने के लिए एक स्वर में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button