कुसमिलिया

कुसमिलिया में तीस किशोरों को लगाई गई को-वैक्सीन की पहली डोज

कुसमिलिया (जालौन)। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु डकोर ब्लाक के ग्रामीण अंचलों में कोविड 19 वैक्सीन लगाई गई ।कोरोना के तीसरे वेरिएंट ओमिक्रोन के देश मे तेजी से केस आने से स्वास्थ्य विभाग भी पूरी सक्रियता से वैक्सीनेसन में जुटा हुआ है। कुसमिलिया गांव में कोविड टीकाकरण हुआ। शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. इदरीस मोहम्मद की देखरेख में इण्टर कॉलेज कुसमिलिया में आयोजित चिकित्सकीय कैम्प में 30 बच्चों को टीकाकरण हुआ। टीकाकरण में 15 वर्ष से 17 वर्ष के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से रिमझिम बारिश व सर्दी होने के बावजूद बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वैक्सीन लगवाने आये ग्रामीण बच्चियाँ व बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे। कुसमिलिया गाँव के किशोरियाँ व किशोर बहुत ही प्रशन्नता से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सभी बच्चों को कोवेक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के बाद सभी लाभार्थियों को डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा 30 मिनट की निगरानी में वहीं पर बैठाया गया तत्पश्चात सभी को खुशी से अपने घरों को जाने की इजाजत दी गयी। चिकित्सकीय टीम में हेल्थ सुपरवाइजर संपत, एएनएम अर्चना शाक्यवार, सुमन राजपूत, नीलम आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button