कोंच(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के बाद कोंच में नए उप जिलाधिकारी राजेश सिंह ने माधौगढ़ से आकर परगने का चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों से परिचय लेने के बाद उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शासन योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं का समुचित समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।
हंसमुख और मिलनसार राजेश सिंह 2016 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से चंदौली जिले के रहने वाले हैं। वे नायब तहसीलदार से सरकारी सेवा में आए थे। यूपी कॉलेज वाराणसी में उन्होंने शिक्षा दीक्षा ली है और भौतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। अक्तूबर में उन्होंने जिला बस्ती से आकर जालौन जनपद में ज्वाइन किया था और कुछ दिन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करने के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें माधौगढ़ का एसडीएम बना दिया था। उन्होंने कहा है कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका यथोचित समाधान कराया जाएगा। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका समुचित क्रियान्वयन कराया जाएगा और उनका लाभ पात्रों को दिलाया जाएगा।
फोटो परिचय—
एसडीएम राजेश सिंह।