
जालौन(उरई)। नारायणपुरा बंबा पर दीपावली की दीपावली की रात बाइक सवार दो युवक बाइक समेत बंबा में गिर गए। बंबा में गिरे एक युवक का शव अगले दिन बंबा में उतराता दिखा। जब पुलिस उसका शव निकलवा रही थी तभी दूसरा युवक भी मृत अवस्था में उतराता मिला। एक दिन बाद बाइक के नंबर से शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दीपावली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। दीपावली के पर्व पर दो घरों के चिराग बुझ गए। एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी एक ही परिवार के शिवम कुशवाहा (22) पुत्र धर्मजीत व विपिन कुशवाहा (24) पुत्र धनीराम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां में अपनी बहिन के यहां दीपावली के पर्व पर उससे मिलने के लिए आए थे। बहिन के यहां से देर शाम वह वापस अमीटा लौट रहे थे। जब वह जालौन से होकर नारायणपुरा पुलिया के पास पहुंचे तो वहां तीखा मोड़ होने के चलते वह समझ नहीं सके और बाइक समेत बंबा में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। अगले दिन मंगलवार की दोपहर उनमें से एक युवक का शव बंबा में पानी पर उतराता हुआ दिखा तो वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को बंबा से बाहर निकलवाया। शव निकालते समय बाइक भी बंबा के अंदर पड़ी मिली और दूसरे युवक का भी शव भी उतराता हुआ नजर आया। जिसके बाद पुलिस ने बाइक और दूसरे युवक के शव को भी बाहर निकलवाया। पर्व के दौरान एक साथ दो शव मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने जब युवकों की पहचान कराने का प्रयास किया तो कोई जानकारी नहीं मिली। बाइक के नंबर के आधार पर जब तलाश की गई तो शवों की पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।



