
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जर्जर इमारतों के छज्जों पर खड़े होकर कोई जुलूस देखें और न ही छज्जों पर भीड़ एकत्रित हो। संबंधित व्यक्ति भी लोगों को ऐसे छज्जों पर चढ़ने से रोकने का प्रयास करें। यह बात एसडीएम विनय मौर्य ने कही।
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन, नवरात्र में माता की प्रतिमाओं के विसर्जन, मुहर्रम आदि पर्व के दौरान या फिर अन्य कोई पर्व पर लोग छज्जों पर खड़े होकर जुलूस आदि को देखते हैं। यदि कोई छज्जा जर्जर हालत में हो तो हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी को लेकर गुरूवार को एसडीएम विनय मौर्य के नेतृत्व में सीओ शैलेंद्र बाजपेई अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह नगर की सड़कों पर निकले। उन्होंने जुलूस मार्ग पर पैदल भ्रमण कर जर्जर इमारतों को देखा। जो इमारत जर्जर थी अथवा जिनके छज्जे आदि जर्जर या चटके हुए थे वहां रूककर उन्होंने बताया कि छज्जा जर्जर होने के चलते हादसे की आशंका बनी रहती है। इसलिए जुलूस के दौरान ऐसे छज्जों पर लोगों की भीड़ को न चढ़ने दिया जाए। ताकि हादसे की गुंजाइश न रहे। निरीक्षण के दौरान ऐसे करीब आधा दर्जन स्थानों को टीम ने चिन्हित किया जिनकी इमारत अथवा छज्जे जर्जर थे। एसडीएम विनय मौर्य ने बताया कि जर्जर छज्जों पर भीड़ के चढ़ने से अक्सर हादसे होते हैं। ऐसे में पूर्व से ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत ऐसे छज्जों को चिन्हित किया गया है। ताकि भीड़ ऐसे छज्जों पर न चढ़ सके। इस मौके पर कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।



