
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चोरी के आभूषण खरीदने के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने नगर की एक सर्राफा दुकान पर दबिश दी। पुलिस सर्राफा व्यापारी से पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ कोतवाली ले गई। जिसके चलते नगर के व्यापारी और व्यापार संगठन के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। बाद में पुलिस ंने स्थिति को समझाया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ।
गुरुवार दोपहर मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाने से टीआई रामवीर गुर्जर, मछंड चौकी प्रभारी एसआई रविंद्र सिंह और पुलिस बल दो गाड़ियों के साथ छत्रसाल रोड स्थित बरकाती ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे। आरोप है कि दुकानदार ने चोरी के गहने खरीदे थे। पूछताछ के बाद पुलिस व्यापारी आशिक को अपने साथ ले जाने लगी। इस पर स्थानीय व्यापारियों को शंका हुई कि पुलिस बिना कागजी प्रक्रिया के व्यापारी को हिरासत में ले रही है, इसलिए वे विरोध जताने लगे। लेकिन पुलिस व्यापारी को कोतवाली ले गई। इसके बाद करीब आधा सैकड़ा व्यापारी कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कारण जानने लगे। टीआई ने बताया कि मई और जून 2025 में मछंड कस्बे में दो बड़ी चोरियां हुई थीं, जिनमें सर्राफा व्यवसायी निधि ज्वैलर्स और पप्पू पांडेय के यहां करीब दस लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के जेवर चोरी हुए थे। इस मामले में पकड़े गए आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी मछंड ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने चोरी किए हुए लगभग चार तोला सोने के गहने बरकाती ज्वैलर्स में 1 लाख 29 हजार रुपये में बेचे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी से कागजात सहित पूछताछ की जा रही है और उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे ले जाया जा रहा है। आश्वासन मिलने के बाद व्यापारी शांत हो गए और पुलिस ने अपनी कार्यवाही आगे बढ़ाई।



