
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। श्रीगणेश महोत्सव के दौरान नगर में गणेश पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है। आठवें दिन भक्तों ने भगवान श्री गणेश प्रतिमाओं का विशेष श्रंगार कर पूजा अर्चना की।
नगर में श्रीगणेश महोत्सव में 16 स्थानों पर गणेश पांडाल सजाए गए थे। सातवे दिन मंगलवार को 5 प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया। 11 इसके अलावा घरों पर भी लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुबह व शाम को भक्त पांडालों में पहुंचकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगा रहे हैं। पूजा पंडालों में होने वाले धार्मिक आयोजनों से पूरा नगर भक्तिमय नजर आ रहा है। सात दिन के लिए विराजमान गणेश जी का विसर्जन कर दिया गया है। ग्यारह दिन चलने वाले इस गणेश उत्सव के पर्व में भक्तों ने भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है । शाम के समय आरती में भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए।



