
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कोतवाली पुलिस ने आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के बड़े जखीरे को बरामद किया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने लगभग 1,05,000 रुपये कीमत की देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान आरोपी के पास से 14790 रुपये भी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिली थी कि ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में सड़क किनारे टट्टर में बनी अस्थायी दुकान से अवैध शराब बेची जा रही है। जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी के साथ इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, आबकारी निरीक्षक लोकेश कुमार और एसआई शिवम सिंह सेंगर और मनीष तिवारी ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आईबी हाफ की सात बोतल, आरएस हाफ की तीन बोतल, एट पीएम हाफ की तीन बोतल, एमडी क्वार्टर चार, एट पीएम क्वार्टर चार, गोल्डन बार्डर देशी के 21 क्वार्टर, ब्लू फायर 45 क्वार्टर, शिल्पा देशी के आठ क्वार्टर और ट्विन टावर देशी के 85 क्वार्टर बरामद किए। कुल 12 हाफ बोतल अंग्रेजी शराब, आठ क्वार्टर अंग्रेजी शराब और 159 क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके से आरोपी इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके पास से शराब बिक्री के 14790 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में लगभग 1,05,000 रुपये है।



