जनपद की बैडमिंटन खिलाड़ी सुरभि पटेल अंतर विश्वविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं।

अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालयीन बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में 20 व 21 अक्टूबर 2023 को किया गया जिसमें 30 महाविद्यालयो की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता में आदिनाथ महाविद्यालय महर्रा की छात्रा सुरभि पटेल ने प्रतिभाग किया।
सुरभि ने विभिन्न महाविद्यालय से आई छात्राओं को पराजित किया और सेमी फाइनल मैच में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की केंपस खिलाड़ी रश्मि चौरसिया को सीधे सेटों में 21-15 और 21 -18 से हराकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की टीम में चयन होकर अपना स्थान बना लिया है और अब सुरभि पटेल आगामी दिनों/अगले माह नवम्बर में अंबाला में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीन नॉर्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभा करने जाएगी।