
अभय प्रताप सिंह
सौंरई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर लगाई गईं झांकी,उमड़ रहा आस्था का सैलाब
मड़ावरा (ललितपुर)। मड़ावरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सौंरई में इन दिनों शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है। दुर्गा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन किए जा रहे हैं। माता रानी के जयकारों से पूरा माहौल धर्ममय बना हुआ है।
गांव के संतोषी माता मंदिर परिसर, बेरियर मोहल्ला, करासदेव परिसर, बजरंगबली मंदिर परिसर, हरिजन बस्ती, सहरिया वस्ती, सोनी मौहल्ला, झिरिया के शंकर जी मंदिर परिसर, राय मोहल्ला, उप स्वास्थ्य केन्द्र के समीप, जूनियर हाईस्कूल के समीप आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि की झांसी लगाई गई हैं। जहां हर वर्ग के लोग बड़ी श्रद्धा के साथ सुबह- शाम झांकियों समेत देवी मंदिरों में पूजा – अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। भक्त माता रानी का पूजन कर उनसे अपने व परिवार के लिए सुख, समृद्धि की कामना कर रहे हैं। साथ ही दुर्गा पंडालों में भक्तों द्वारा भजन- कीर्तन किए जा रहे हैं। नवरात्रि के उपलक्ष्य में बेरियर मौहल्ला स्थित झांकी दरबार में रोजाना भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। बीती शाम स्थानीय संगीतकार राहुल जोशी आदि की शानदार प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे और भक्तिमय भजनों में लीन नजर आए।