अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। बानपुर मार्ग पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं पति व देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवर की हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया है। दुर्घटना में महिला का सिर अलग हो गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। थाना बार अंतर्गत ग्राम डुलावन निवासी 70 वर्षीय गोविंद दास प्रजापति की बेटी की दादी सास का निधन हो गया था। जिसके चलते गोविंद दास अपनी 60 वर्षीय पत्नी व चचेरे छोटे भाई 50 वर्षीय हरिराम पुत्र अच्छे लाल के साथ बाइक से ग्राम खिरिया छतारा में अंतिम संस्कार में शामिल होने को जा रहा था। जब वह लोग सुबह 9 बजे के दरम्यान कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम खौखरा तिराहे के पास पहुंचे थे, तभी ललितपुर से बानपुर की ओर तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों सड़क पर जा गिरे और ट्रक का पहिया महिला नाराहट वाली के गर्दन के ऊपर से निकल गया। जिसके चलते महिला का सिर अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़ भाग गया।