कदौरा

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण आयोजन

 

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता परीक्षण हेतु विकास खंड सभागार महेवा में जल परीक्षण करने वाली महिलाओं को FTK किट के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल कुमार यादव एवं अधिशाषी अभियंता जल निगम अंचल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में unops के जिला सलाहकार देवेंद्र गांधी द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित करते हुए पानी परीक्षण के तरीके बताए, जानकारी विस्तार से दी
क्लोराइड, फ्लोराइड, पी एच, आयरन, हार्डनेस जैसे तमाम प्रकार के परीक्षण के बारे में बताया ।
पी एम सी के श्याम नारायण दुबे ने बताया कि महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण पानी सभी को मिले इसके लिए जल परीक्षण जरूरी है । प्रशिक्षण धर्मवीर सिंह भदौरिया ने H2S सर्वे के बारे में जागरूक किया वही हिमांशू भदौरिया ने जल परीक्षण को वेबसाइट पर अपलोड करने के तरीके बताए यह प्रशिक्षण एमिनेंस इनोवेटिव स्किल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, इसमे पवन कुमार जन कल्याण परिषद रजनी मालती, सुनीता, रश्मि, गुड्डी, सविता, सहित आधा सैकड़ा महिलाओं ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button