अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) गुरुवार को स्थानीय कोतवाली के नवागांतुक प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से कानून एवं शांति व्यवस्था स्थापित करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
जनपद के चुर्खी थाना से स्थानांतरित होकर कोतवाली कालपी की कमान संभालने वाले नवागांतुक इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह वर्ष 2000 बैच के सब इंस्पेक्टर है। इसके पहले जितेंद्र कुमार सिंह कानपुर नगर, कानपुर देहात,औरया, इटावा, लखीमपुर आदि जनपदों में रहकर शासकीय सेवा का दायित्व निभा चुके हैं। मूलरुप से गोंडा जनपद के निवासी जितेंद्र सिंह जालौन जिले में काफी समय से हैं जो 22माह कदौरा थाना प्रभारी के रहे हैं। पिछले साढ़े सात माह से चुर्खी थाना प्रभारी रहने के बाद आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कालपी का पद भार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को निस्तारण करने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। इससे पहले नावांतुक कोतवाल ने थानेदारो तथा कर्मचारियों से परिचयात्मक मुलाकात की।
फोटो – नावांतुक कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह