उरई

उद्घाटन के चंद दिनों बाद एक्सप्रेसवे क्षतिग्रस्त होने पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

0 हल्ला बोल करते हुए कांग्रेसी पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर
0 बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों की क्षतिपूर्ति कराने की उठाई मांग

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिस तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के चंद दिनों बाद क्षतिग्रस्त हो जाने पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को लेकर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। तो वही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के क्षतिग्रस्त होने पर कांग्रेसियों ने विरोध जताया व प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।

सरकार द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए 16 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण करवाया गया । तो वही सरकार द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहां गया था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को नियत समय से सात आठ महीने पहले ही पूरा तैयार कर लिया गया है। जिसके उद्घाटन के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड वासियों को सौंप दिया गया। उद्घाटन के 4 से 5 दिन के भीतर ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे क्षतिग्रस्त हो गया । और कई जगह एक्सप्रेस वे मैं दरारें तक पड़ गई । इतने कम समय में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के क्षतिग्रस्त होने पर विरोधी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई व सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर सवालिया निशान खड़ा करने लगी। जिसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर जिले के कांग्रेसियों ने एकत्र होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के क्षतिग्रस्त होने को लेकर हल्ला बोल किया। व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जताया । जिसके बाद कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने की बात कही। व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की बात कही और कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की रोड धसने से जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी क्षतिपूर्ति कराई जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया , सरिता आनंद ,अनुज मिश्रा, रेहान सिद्दीकी ,अरविंद सेंगर सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button