सी0बी0एस0ई0 हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में एल्ड्रिच के छात्र देवांश त्रिपाठी ने 97ः अंक पाकर जिला में टाॅप किया
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में के सी0बी0एस0ई0 हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में छात्रछात्राओं का प्रदर्शन उत्कष्ट रहा। जिला जालौन के सी0बी0एस0ई0 के हाईस्कूल मे जिले मे 97ः प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र देवांश त्रिपाठी ने 97 प्रतिशत लाकर जिले मे कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमे देवांश त्रिपाठी के गणित मे 96 अंक, विज्ञान मे 100 अंक, सामाजिक विज्ञान मे 99 अंगे्रजी मे 99 और हिन्दी मे 91 प्राप्त किया। विघालय मे कुल 334 छात्रध्छात्राएँ हाईस्कूल की परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे जिसमे 95 छात्र छात्राओं ने 98ः से 90ः के बीच, 138 छात्रध्छात्राओं ने 90ः से 80ः के बीच, 81 छात्रध्छात्राओं ने 80ः से 70ः के बीच, शेष छात्रध्छात्राओ ने 70ः से 60ः के बीच अंक प्राप्त किए। विगत 15 वर्षां से विद्यालय का परीक्षा परिणाम जिले मे सर्वोपरि रहा है। विद्यालय के छात्र देवांश त्रिपाठी 97ः, ओम त्रिपाठी 95.8ः, आयुष कुशवाहा 95.6ः, आकाश श्रीवास्तव 94.6ः , विवेक कुशवाहा 94.2ः , हार्दिक पटेल 94.2ः , ओम राजावत 94ः , शिखर यादव 93.2ः , साहिल सलोनिया 93ः , मयूरी सिंह 92.6ः , मानवी गुप्ता 92.6ः , कनिष्ठ देव सिंह 92.6ः , अर्जित सिंह 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री राधेश्याम निगौतिया , चैयरमेन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या श्री मती सीमा श्रीखण्डे , उपप्रधानाचार्य श्री आशीष तिवारी और श्री राजेश कुमार श्रीवास जी ने छात्रध्छात्राओं की खूब पीठ थपथपाई एवं शुभकामनायें दी। प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया ने छात्रध्छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते है कि यह छात्रध्छात्रायें जिले का नाम रोशन करेगें एवं शिक्षा का स्तर हमेशा ऊँचा रहा है एवं रहेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्री मती सीमा श्रीखण्डे ने कहा कि विद्यालय परिवार ने हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया तो छात्रध्छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संगीत का क्षेत्र हो, शारीरिक का क्षेत्र हो या कला का, विद्यालय की छात्रध्छात्राओं ने हर हुनर में पारंगत होने का कार्य किया है। इसमें अभिभावकांे का सहयोग हम नही भुला सकते, एवं शिक्षकों की मेहनत भी खूब रंग लायी। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने सभी छात्रध्छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों में पुरूषोत्तम पुरवार, के0के0 चर्तुवेदी, गोविन्द सिंह, देवेश पाठक, दीक्षा दूरवार, महेश कुशवाहा, शनी वर्मा, शिव शर्मा, डा0 स्वेता अग्रवाल , नीरज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।