0 सीबीएसई की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में भी एसआर पब्लिक स्कूल उरई के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। सीबीएसई द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में एस आर पब्लिक स्कूल उरई का रिजल्ट शत प्रतिशत होने पर तथा छात्रों के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ने बच्चों का मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार राठौर ने जानकारी देते हुए बताया के हाई स्कूल में 280 एवं इंटरमीडिएट में 320 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत करके शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है इसके लिए प्रबंधतंत्र छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का इस बात के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता है कि कोरोनाकाल के दौरान भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन, जैसे भी मौका मिला उन्होंने मेहनत करके विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम की निरन्तरता को बनाए रखा तथा आशा अनुरूप परिणाम दिया।
इंटरमीडिएट के छात्र गौरव प्रजापति, हर्षित दुबे एवं सक्षम बिश्वारी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से विद्यालय टॉप किया छात्राओं में खुशी जैन ने 96.2ः, नम्रता यादव ने 95.6ः अंक प्राप्त किए।
हाईस्कूल स्तर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने 97.2 प्रतिशत, सौम्या प्रजापति ने 96ः तथा स्कन्द यादव ने 94.8ः अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन डॉ सी पी गुप्ता, प्रबंधक अशोक राठौर, वाइस चेयरमैन रमाकांत द्विवेदी, प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी।