कालपी

कच्चे रास्तों से परेशान हैं ग्रामीण बरसात में 2 किलोमीटर जाना पड़ता हैं पैदल

 

बरसात में प्राइमरी पाठशाला में तैनात अध्यापकों को भी रास्ता खरब होने से करीब 2 किलोमीटर पैदल यात्रा करना पड़ता है

 

अमित गुप्ता

कालपी जालौन जनपद जालौन ब्लॉक महेवा ग्राम पंचायत मंगरौल के मजरा बसानतल का है जहां पर ग्रामीणों का कहना है कई सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत पत्र दे दिया है लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है रास्ता ख़राब होने से विद्यालय में भी अध्यापकों को भी बरसात में करना पड़ता है कई समस्याओं का सामना

Related Articles

Back to top button