अमित गुप्ता
कदौरा जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम मरगाया में दलित महिला प्रधान मोनी पत्नी मान सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम निवासी शशिकांत व उनके पुत्र राजा व भतीजा ईशु व संजय मेरे घर आये और जाति सूचक गंदी गालियां देकर अपमानित किया तथा बीच बचाव में आई मेरी 11 वर्षीय पुत्री ओमनी के साथ मारपीट की तथा मुझे भी मारा और कहा कि तुझे प्रधानी नही करने देंगे तथा अपनी लाइसेंसी बंदूक लगते हुए कहा तेरे यही बंदूक घुसेड़ देंगे उक्त महिला प्रधान का कहना है कि 18 जुलाई को ग्राम सभा की बैठक थी उसमें भी आकर इन लोगो ने हंगामा किया था जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की दबंग अभी तक गांव में घूमते है तथा अपराधी प्रबत्ति के लोग है जिनसे उक्त प्रधान को जान माल का खतरा है वही इस विषय मे थाना प्रभारी उमाकान्त ओझा का कहना है कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलते ही पुलिस जांच में गई थी शशि कांत व अन्य ग्रामीणों ने प्रधान मोनी के कार्यो की विभागीय जांच करवाई थी जिसकी वजह से यह प्रार्थना पत्र दिया गया है