कालपी बीती रात्रि कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला राम चबूतरा निवासी पीड़ित विवाहिता द्वारा ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने के मामले में पति व सास ससुर जेठ जेठानी व नन्द व नंदोई समेत 9 लोगो के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाए
अमित गुप्ता
कालपी जालौन.बीती रात्रि कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला राम चबूतरा निवासी पीड़ित विवाहिता द्वारा ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने के मामले में पति व सास, ससुर,जेठ,जिठानी व नन्द व ननदोई समेत 9 लोगों के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
बुधवार की देर रात्रि कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला राम चबूतरा निवासी पीड़ित महिला अरखा पत्नी मोहम्मद इमरान ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के आरोपी पति मोहम्मद इरफान पुत्र इस्लाम,ससुर इस्लाम राईन,सास सायरा,जेठ शानू, इकराम, जिठानी सदीबा, अनम,नन्द शमा व ननदोई बंटी निवासी अयोध्या नगर थाना अकबरपुर कानपुर देहात समेत नौ लोगों के विरूध वादिनी से अतिरिक्त दहेज की मांग की तथा मांग पूरी ना होने पर गाली गलौज मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने व आरोपी ननदोई द्वारा छेड़खानी तथा अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने मु0अ0स0 146/22 धारा 498ए/ 323/504/506/354 आईपीसी तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।