अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी में चोरों ने 3 ट्यूबवेल व 1 घर को निभाना बनाया। चोर ट्यूबवेल से स्टार्टर व घर से 60 हजार रुपए नकद व डेढ़ लाख के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गये हैं।
चोरों ने शनिवार की रात को औरेखी में 3 ट्यूबवेल व 1 घर को निशाना बनाया तथा स्टार्टर समेत घर से नकदी व जेवरात चुरा ले गये हैं। चोरों ने शनिवार की रात को ग्राम औरेखी निवासी महेश वर्मा, राघवेंद्र नगायच व दीपक खरे के ट्यूबवेल को निशाना बनाया तथा ट्यूबवेल से स्टार्टर चुरा ले गये हैं। इसके साथ ही चोरों ने नीतू कुशवाहा पुत्र ग्याप्रसाद के घर को निभाना बनाया। पूरा परिवार घर में सोता रहा तथा चोर पीछे से घर में घुस गये। चोरों ने घर में बक्से में रखे 60 हजार रुपये नकद व सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी व चांदी का बिछुआ, हाफ पेटी, पायल, चूड़ियां 2,तोड़िया बिछिया चुरा ले गये हैं। रविवार की सुबह जब परिवार के मुखिया की नींद टूटी तो घर में सामान बिखरा देखा तो चोरी की जानकारी हुई। मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोटो परिचय—
कमरे में बिखरा पड़ा सामान।