ललितपुर

करंट लगने से एक गांव में दो भैंसों की मौत

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर। तहसील मड़ावरा के ग्राम धौरीसागर किशनपुरा में विद्युत करंट लगने से दो किसानों की दो भैसों की मौत हो गई। भैसों की मौत से दोनों परिवार बेहद दुखी हैं। घटना के संबंध में दोनों परिवारों ने चौकी प्रभारी धौरीसागर ओमकार सिंह एवं विद्युत उपखण्ड अधिकारी मड़ावरा को प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र में ग्राम धौरीसागर व किशनपुरा निवासी हरिश्चंद्र यादव पुत्र बन्दू यादव व भूरी पत्नी पप्पू कुशवाहा ने बताया कि भैंसें जंगल से घास चरकर घर वापस लौट रहीं थीं। तभी घर के पहले बने डैम मार्ग चौराहे के पास जैसे ही भैंसें पहुंचीं भैंस खम्भे के सपोर्ट वाले सपोर्टर्स से छू गईं। पहले एक भैंस करेण्ट की चपेट में आ गई इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी भैंस जैसे ही भैंस के संपर्क में आई वह भी करंट की चपेट में आ गई। विद्युत करंट से दोनों भैंसो कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवारों ने विद्युत विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

Related Articles

Back to top button