ललितपुर

बंद मिली अधिकांश खाद की दुकानें

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर। रासायनिक खाद की ओवररेटिंग, कालाबाजारी और जमाखोरी की रोकथाम के लिए अपर मुख्य सचिव के निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रशासनिक और विभागीय टीम ने मड़ावरा कस्बे में छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर खाद की दुकानों का मुआयना किया।
इस दौरान अधिकारियों ने बालाजी ट्रेडर्स पर पास मशीन के माध्यम से खाद के अवशेष स्टाक तथा बिक्री का मिलान किया। साथ ही यूरिया खाद का नमूना भी लिया गया। टीम के आने की सूचना मिलते ही कस्बे में खाद बिक्री की तमाम दुकानें बंद हो गयी। अधिकारियों ने दुकान संचालकों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकतर ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिये। जांच दल ने पेट्रोल पम्प के सामने स्थित सौंरया ट्रेडर्स के संचालक विवेक सौंरया की दुकान पर पहुंचकर खाद बिक्री सम्बन्धी आवश्यक प्रपत्र देखे और दुकान का मुआयना किया। इस मौके पर तहसीलदार मड़ावरा अभिमन्यु कुमार, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी देवेंद्र सिंह निरंजन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button