अमित गुप्ता
कदौरा (जालौन)। थाना आगामी बकरीद तथा गुरु पूर्णिमा के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर कदौरा थाना अध्यक्ष उमाकांत ओझा और नगर अध्यक्ष शहजादा जमीर आलम की अध्यक्षता में धर्मगुरु तथा गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई
कदौरा थाना के मैदान में मीटिंग आयोजित बैठक में कदौरा थाना अध्यक्ष उमाकांत ओझा ने कहा है कि कदौरा नगर मैं त्योहारों को सदभाव तरीके से बनाने की गौरवशाली परं परा रही है आगामी दिनों में होने वाले ईद उल पितर तथा गुरु पूर्णिमा त्योहार अन्य पर्व को भाईचारे से मनाएं उन्होंने कहा है ईद त्यौहार ओपन साफ सफाई रोशनी बिजली पानी की आपूर्ति आदि व्यवस्था बेहतर रहेगी कदौरा थाना अध्यक्ष उमाकांत ओझा ने बताया है कि त्योहारों को मदे नजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चैकस रहेगी किसी ने भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा इस मौके पर कदौरा नगर के तमाम व्यापारी और कदौरा नगर अध्यक्ष शहजादा जमीर आलम भाजपा मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा एसआई राजकुमार एसआई दामोदर सिंह एसआई लक्ष्मी प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे