बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर में झंडा चैराहे पर लगे तिरंगे के क्षतिग्रस्त होेने के बाद तिरंगा उतार लिया गया था। लगभग 3 माह से पोल खाली पड़ा है। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर झंडा चैराहे को नाम के अनुरूप गरिमा प्रदान करने की मांग करते हुए झंडा लगवाने की मांग की है।
बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित इटहिया कृपाशंकर उर्फ लला पाटकार ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सौंपकर बताया कि बाजार बैठगंज में ऐतिहासिक झंडा चैराहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा झंडा चैराहा पर 70 फीट ऊंचा पोल लगवाकर झंडा लगवाया गया था। झंडा चैराहे का सुंदरीकरण भी कराया जाना था। सुंदरीकरण का कार्य तो हुआ नहीं, लेकिन पोल लगवाकर झंडा लगवा दिया गया था। उम्मीद थी कि नाम के अनुरूप झंडा चैराहे को गरिमा प्रदान होगी। लेकिन झंडा लगवाने के बाद दो बार उक्त झंडा क्षतिग्रस्त हो चुका है। एक बार झंडा क्षतिग्रस्त होने के बाद उसके स्थान पर दूसरा झंडा लगवाया गया। लेकिन 16 अप्रैल को दूसरा झंडा भी क्षतिग्रस्त हो गया। लगभग तीन माह से झंडा चैराहे पर सिर्फ पोल खड़ा नजर आ रहा है। जबकि उक्त झंडा को लगवाने के लिए नगर पालिका द्वारा लाखों रुपये खर्च किए गए। फिर भी जिस कार्य के लिए रुपये खर्च किए गए वह कार्य ही हुआ नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने उक्त झंडा चैराहे के पोल पर झंडा लगवाने की मांग की है।