बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बच्चों की हाय खोने और उसे तलाशने को लेकर पड़ोसी रंजिश मान बैठे। रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी रमा पत्नी रमाकांत ने पुलिस को बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व उनके बच्चों के गले में पड़ी हाय किसी ने उतार ली थी। जिसके लेकर उन्होंने व पति ने पड़ोसियों से पूछतांछ की थी। पूछतांछ को लेकर उनके पड़ोसी शिवशंकर व उनकी पत्नी रंजिश मान बैठे। वह मंदिर से पूजा पाठ करके लौट रही थी। तभी उक्त शिवशंकर व उनकी पुत्रियों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और गाली, गलौज करने लगे। शांति रखने के उद्देश्य से वह अपने घर आ गई। लेकिन उक्त लोग पीछा करते हुए घर के अंदर आ धमके और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उन्हें व पति को चोट आई हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।