कोंच

चांदनी मेले में हजारों साधु-संतों ने छका भंडारा, बांटे गए कंबल

कोंच(जालौन)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चांदनी धाम में पिछले कई दशकों से चली आ रही परंपरानुसार इस बर्ष भी मेले का आयोजन किया गया जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों से आए हजारों साधु-संतों ने समागम किया। आयोजक संस्था की ओर से ब्राह्मणों और साधु समाज के तकरीबन डेढ़ हजार लोगों को कंबलों का वितरण किया गया।
सद्गुरु धाम चांदनी में पिछले पांच दशक से मेले का आयोजन बदस्तूर जारी है जिसमें भक्तों का दूर दराज इलाकों से प्रतिबर्ष आगमन होता है और इस दौरान वहां अध्यात्म की ऐसी अविरल गंगा बहती है कि लोग उसमें गोते लगा कर पुण्य लाभ प्राप्त करते रहते हैं। आज मेले के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्त श्रद्घालुओं के अलावा साधु संगत ने भी प्रेम से प्रसादी ग्रहण की। डॉ. ओम जी महाराज, श्रीमती संतोष शुक्ला, संजय अवस्थी, हरिश्चंद्र तिवारी, रेवतीरमण त्रिपाठी, अनुरुद्ध मिश्रा, रवि गौतम, गणेश गिरी, अनुरुद्ध तिवारी, प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति, पूर्व प्रधान श्यामसुंदर नेता आदि द्वारा साधुओं और ब्राह्मणों को कंबलों का वितरण किया। सायं वेला में सद्गुरु महाराज की सवारी पूरे गांव में निकाली गई।

Related Articles

Back to top button