ललितपुर

बिजली का तार बेचने का आरोप अमौदा के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर । तहसील क्षेत्र के ग्राम अमौदा के ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुये उनके गांव में बिजली सम्बन्धी काम देखने वाले दो युवकों पर खम्भों का तार एवं सरकारी ट्रांसफार्मर का तेल निकालकर बेचने आरोप लगाते हुये कानूनी कार्यवाही की मांग रखी गयी। ग्रामीणों द्वारा बताया कि विद्युत विभाग में फर्जी तरीके से काम करने वाले उक्त कल्यान सिंह एवं विवेक सिंह की करतूतों से सारे विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। उक्त युवक गांव में विद्युत बहाली के ग्रामीणों से नाजायज रुपयों की मांग की जाती है एवं पैसा नहीं देने पर गालीगलौज कर कनेक्शन काट दिये जाते हैं। युवकों की हरकतों से सारा गांव परेशान है। शिकायती पत्र पर ग्राम प्रधान गोविंद सिंह, गनेश, पंकज, भूपेन्द्र, अनिल, सुनील, केहर सिंह, ध्रुव सिंह, देवीसिंह, रामपाल, खेतसिंह,शत्रुघन, महाराज सिंह, अच्छेलाल, रामकिशन, मूरतसिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित बताये गये।

Related Articles

Back to top button