ललितपुर

सोशल आडिट में 315 अपात्र चिह्नित कृषि विभाग की ओर से संचालित किसान सम्मान निधि योजना के सोशल आडिट में अपात्र

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर। कृषि विभाग की ओर से संचालित किसान सम्मान निधि योजना के सोशल आडिट में अपात्र कृषक सामने आ रहे हैं। मड़ावरा में तीस सौ पंद्रह किसान पात्रता की श्रेणी से बाहर के पाए गए। अब इनके नाम योजना से हटाए जाएंगे। सोशल आडिट के माध्यम से इनको चिह्नित करके योजना से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जनपद में सोशल आडिट का सिलसिला जारी है। इस टीम में कृषि, राजस्व व विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव जाकर अपात्रों की खोजबीन में जुटे हैं। कृषि विभाग से संजय कुमार दुबे ने बताया कि स्थानीय मड़ावरा में मुनादी कराकर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 282 बाहरी व्यक्ति, 20 पति पत्नी, 18 मृतक, 15 भूमिहीन, 10 डबल, 6 लोग सरकारी नौकरी करने वाले योजना का लाभ लेते मिले। इस तरह कुल 351 अपात्र चिह्नत किए गए। इनके नाम लाभार्थी सूची से काटे जाएंगे। वहीं योजना से वंचित पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button