ललितपुर

मड़ावरा क्षेत्र के कोटेदार पर राशन हड़पने का आरोप ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर । तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम नडारी के ग्रामीणों द्वारा खुटगुवां निवासी कोटेदार द्वारा राशन नहीं बाँटने का आरोप लगाते हुये एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा स्कूली बच्चों को उनका एमडीएम का राशन भी नहीं दिया जा रहा है। राशन नहीं बाँटने का जब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता है तो कोटेदार द्वारा गालीगलौज कर अभद्रता की जाती है। शिकायती पत्र पर राघवेंद्र सिंह, राजू गोस्वामी, महेंद्र सिंह, संतोष, भूपत, जाहर, कंछेदी, सुरेंद्र, हल्ले, मनुपाल समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित बताये गये।

Related Articles

Back to top button