जालौन

इकलौता बेटा फांसी पर झूला, परिजनों में मचा कोहराम

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा में युवक ने घर में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी की ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी आशीष तिवारी 24 वर्ष पुत्र राजेन्द्र कुमार अपने माता पिता के तीन वहिनों के बीच इकलौते बेटा थे। बड़ी वहिनों गुडिया व क्षमा का विवाह हो चुका था। छोटी वहिन रमा व आशीष अपने माता-पिता के साथ रहता था। पैसा मांगने को लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया। पिता से विवाद के बाद युवक ने घर में छत से लटक कर फांसी लगा ली। जैसे ही परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई आनन फानन में परिवार के लोग बेटा को फंदा से उतार कर उरई अस्पताल ले गया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इकलौते बेटा की मौत के बाद मां मोहनी व बहिन रमा का रो रो कर बुरा हाल है।
फोटो परिचय—
मृतक आषीश की फाइल फोटो।

Related Articles

Back to top button