कालपी

समाज कल्याण विभाग की करोड़ों की भूमि किसने बैची

0 हरिजन कालौनी और हरिजन छात्रावास में कब्जा है बाहरी व्यक्तियों का

कालपी (जालौन)। अगर किसी सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच करा ली जाए तो नगर के टरनन गंज आलमपुर में समाज कल्याण विभाग के हास्टल और कालौनी तथा खाली पड़ी जमीन को बेचने अवैध कब्जों का काला चिट्ठा खुलकर सामने आ जाएगा। यह कोई छोटा मोटा खेल नहीं है यह करोंड़ों रूपए का भृष्टाचार है । मीडिया के माध्यम से कई बार इस भृष्टाचार के तगड़े खेल को लिखा गया पर कोई जांच नहीं हुई जिसका मुख्य कारण है इस विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की मिली भगत। यहां हरिजन छात्रों के लिए बनाए गए छात्रावास में सभी बाहरी और अन्य जाति के लोगों और व्यापारियों का कब्जा है हरिजन कालौनी में भी कमोवेश यही हाल है वहीं शेष पड़ी भूमि को विभाग के भृष्ट जिम्मेदारों ने बेंच कर अपनी जेबें भरी हैं। यहां बिजली चोरी से लेकर हर वो काम होते हैं जो गैर कानूनी हैं। यहां पर काबिज लोगों का कहना है मीडिया की तो छोड़िए हम लोगो का योगी बाबा तक कुछ नहीं उखाड़ सकते हम लोगों ने समाज कल्याण विभाग को मोटी रकम पिलाकर कब्जा किया है।अब क्या है पूरा मामला यह जांच के बाद ही खुलेगा। पर जन हित में इस सारे खेल की जांच अति आवश्यक है। लोगों का दावा है कि बहुत बड़ा घोटाला है जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पर जांच होगी इस बात को नहीं कहा जा सकता क्योंकि कि नीचे से ऊपर तक सभी लिप्त है इस महाघोटाले में।

Related Articles

Back to top button