कदौरा(जालौन)। थाना अध्यक्ष द्वारा कदौरा नगर की जनता को दिलाया सुरक्षा का एहसास संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी कड़ी निगरानी संदिग्ध लोगों से की गई पूछताछ एवं टू व्हीलर वाहन की की गई चेकिंग व काटे गए चालान कदौरा प्रभारी उमाकांत ओझा द्वारा बताया गया सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट ना करें भड़काऊ टिप्पणी या पोस्ट करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
आपसी भाईचारा बनाए रखें
यह पैदल गस्त बाजार सब्जी मंडी सराफा बाजार बस स्टैंड हाईवे बेरी रोड पुराना थाना इलाहाबाद बैंक वा नगर के मोहल्ले से होते हुए निकाला गया
कदौरा पुलिस ने नगर की जनता से अपील की गलत पोस्ट पर टिप्पणी करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें वा संदिग्ध व्यक्ति देखने पर तत्काल बताएं
थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा. एसआई दामोदर. एसआई रामचंद्र. एसआई राजकुमार. एसआई रिंकू चैधरी कस्बा इंचार्ज कांस्टेबल नाजिम खान. साबिर अली. जीवेश. विपिन दुबे. आदि पुलिस बल मौजूद रहा