जालौन

सरकारी खाद्यान्न की दुकानों से कार्ड धारकों को नहीं दिया जा रहा पूरा खाद्यान्न

जालौन(उरई)। सरकारी खाद्यान्न की दुकानों से राशनकार्ड धारकों को पूरा खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। राशनकार्ड धारक लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। राशनकार्ड धारकों की शिकायतों पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ एस डी एम से शिकायत की तथा राशनकार्ड धारकों को सही मात्रा में खाद्यान्न दिलाने की मांग की है। भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत व युवा नगर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने एस डी एम से मिलकर प्रत्यावेदन दिया जिसके माध्यम से अवगत कराया है कि जन सुनवाई कार्यालय पर लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि कोटेदार राशनकार्ड धारकों को सही मात्रा में खाद्यान्न नहीं दे रहे हैं। राशनकार्ड धारकों की शिकायत पर जब संबंधित कोटेदारों से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें गोदाम पर 50 किग्रा की बोरी में 500 से 1050 ग्राम तक कम खाद्यान्न मिल रहा है। जब उन्हें कम खाद्यान्न मिल रहा है तो वह कहां से पूरा खाद्यान्न दे पाएगें। राशनकार्ड धारकों व कोटेदारों की बात के बाद नगर अध्यक्ष तहसीलदार बलराम गुप्ता के साथ विपणन विभाग के उरई मार्ग स्थिति गोदाम पर गये तथा कोटेदारों को दिये जा रहे खाद्यान्न की बोरियों का वजन कराया तो प्रत्येक बोरी का वजन कम था। गोदाम से कोटेदारों को तथा कोटेदारों से राशनकार्ड धारकों को कम मिल खाद्यान्न के मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष ने एस डी एम से मामले की स्वयं जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नगर अध्यक्ष की मांग फर एस डी एम राजेश सिंह मामले की स्वयं जांच करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदीप सक्सेना, कुवंर सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button