कालपी

नाबालिक लड़की को घर से ले जाने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

कालपी(जालौन)। बीते दिनों कालपी कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालौनी से नाबालिक लड़की को मोटरसाइकिल से बैठाकर अपने साथ ले जाने के मामले में पीडिता की मां द्वारा कालपी कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कालौनी निवासी पीड़ित मां सुल्ताना पत्नी वकील ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि बीते दिवस 11 जून 2022 को सुबह साढे 11 बजे वह अपनी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को घर के कमरे में छोडकर घर के बाहर चली गयी। उसी दौरान मोटर साइकिल से छोटू उर्फ अर्जुन पुत्र टीकाराम निवासी हरीगंज कालपी अपने एक साथी राजेश ड्राईवर पुत्र अज्ञात निवासी आलमपुर कालपी उसे मोटर साइकिल से ले गये। जब वह कपडे धोकर घर आयी तो लड़की घर पर नहीं थी तो बाहर खेल रहे बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि छोटू और राजेश उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये पूरे मामले की जांच के लिये टरननगंज चैकी इंचार्ज हरीराम सिंह को जांच सौपी तथा जांच में मामला रही पाये जाने पर कालपी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।

Related Articles

Back to top button