Uncategorized

वन बिभाग का एक जुलाई से वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा शुरू

 

तीन नर्सरियों में 5 लाख से अधिक पौध तैयार

 

कालपी जालौन वन विभाग कालपी क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि एक जुलाई से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।1 से 7 जुलाई के बीच वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कालपी की तीन नर्सरियों में 5 लाख 10 हजार छायादार तथा फलदार वृक्षों की पौध तैयार करने का कार्य जोरों पर किया गया है।

विदित हो कि कालपी के वन क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों में नर्सरी बनी हुई है। जिसमें व्यास पौधशाला में दो लाख 5 हजार पौध तैयार की जा रही है। सुल्तानपुर पौधशाला में एक लाख 75 हजार तथा सुल्तानपुर पौधशाला में एक लाख 30 हजार पौध तैयार की जा रही है। जिसमें शीशम, अमरूद, सागौन,नीम, आंवला, नींबू,करौंदा आदि प्रजापतियों की पौध शामिल हैं।व्यास पौधशाला के इंचार्ज हरीओम सिंह ने बताया कि पौध तैयार करने के बाद जुलाई महीने में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी ने बिभागीय कर्मचारियों को पौध को बिकसित तथा संरक्षित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एक जुलाई से वृक्षारोपण कार्यक्रम विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा चलाये जायेंगे इसके लिए तैयारियां चल रही है।

 

Related Articles

Back to top button