कालपी

 मुख्य चौराहे में आयोजित थाना समाधान दिवस में 4 मामले प्रस्तुत,

 

कालपी जालौन शनिवार को स्थानीय नगर के मुख्य चौराहे में क्षेत्राधिकारी राम सिंह की मौजूदगी तथा तहसीलदार नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर चार मामले प्रस्तुत किए गए। सभी मामलों को निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की टीमों को मौके पर भेजा गया है।

कालपी में आयोजित समाधान दिवस में कल्लो निवासी राम चबूतरा ने अवगत कराया है कि पड़ोसी सरकारी नाले में दुकान बनाए हुए हैं। फरजाना सिद्दीकी ने शिकायती पत्र देते हुए मेरे मकान नंबर 1489 के पश्चिम में 8 फुट चौड़ा सरकारी नाला है विपक्षी गढ़ नाले को रोक रहे हैं। जिसने गंदा पानी घर में घुस रहा है। उमा निवासिनी कागजीपुरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने की मांग की। रामश्री निवासिनी ग्राम बरही ने प्लांट की जमीन को लेखपाल से नाप कराने की मांग उठाई। तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने सभी प्रकरणो को
निपटाने के लिए राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की टीमों को मौके पर भेजा है।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में चार मामले प्रस्तुत हुए है। वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्हे लाल सिंह, उप निरीक्षक हरिराम सिंह ,सिंगरदारा सिंह, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सुनील राजपूत
अनिल कुमार सिंह जयवीर लेखपाल सदर कालपी, सचिन गुप्ता, दर्शन सिंह, राजेशपाल ,सुमित यादव थाना समाधान दिवस में मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button