कदौरा( जालौन) शनिवार को जल निगम द्वारा मेन बाजार में बनी टंकी को क्रेन से गिराने पर स्थानीय लोगो ने विरोध करते हुए हंगामा काटा सूचना पर पहुची पुलिस ने काम को रुकवा कर क्रेन को वापिस भिजवा दिया स्थानीय लोगो का आरोप है कि क्रेन से टंकी गिराने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है ।
गौरतलब है कि नगर की पेयजल समस्या के लिए पांच दशक पूर्व बाजार में बनी पानी की टंकी जर्जर होने की वजह से नगर पंचायत ने उक्त टंकी को ध्वस्त करने के लिए 14 लाख रुपये जल निगम को 6 माह पूर्व दिए थे जल निगम उक्त टंकी को ध्वस्त करने का कार्य कर रही थी वही नगर पंचायत की मंशा है कि उक्त जगह पर दुकानों का निर्माण करा कर आय में बढ़ोत्तरी की जाए शुक्रवार को जल निगम द्वारा उक्त टंकी को तोड़ने के लिए क्रेन बुला ली क्रेन से तोड़ने की भनक लगते ही स्थानीय लोग हंगामा काटने लगे उनका कहना था कि क्रेन से टंकी गिराई जायगी तो आसपास की दुकान क्षतिग्रस्त हो जायेगा एव किसी की जान भी जा सकती है हंगामा की जानकारी पा कर मौके पर पहुची पुलिस ने सूझ बूझ से मामले को ठंडा करते हुए क्रेन से टंकी न गिराने का निर्देश देते हुए क्रेन को वापिस भेज दिया ।