कोंच(जालौन)। होली पर्व को लेकर बुधवार को स्कूलों की छुट्टी हो गई है लेकिन बंद होते स्कूलों में बच्चों ने एक दूसरे पर रंग और गुलाल खेल कर खूब मस्ती की। बाजारों में भी बच्चे अपने बड़ों के साथ रंग और पिचकारियां खरीदने में उन्हें अपनी पसंद और नापसंद बताते हुए देखे गये।
लगभग सभी स्कूलों में होली के पूर्व बुधवार को बच्चों का आखिरी दिन था जिसको देखते हुए स्कूल प्रशासन ने उन्हें पर्व मनाने की छूट दे दी। छूट मिलते ही बच्चे एक दूसरे पर रंगों और गुलाल की बौछार करने लगे। घंटों होली खेलने के बाद वे रंगों में सराबोर होकर अपने घरों को पहुंचे। इधर, बाजारों में भी बच्चे रंग, गुलाल और पिचकारियों की खरीद करते दिखे ताकि 18 मार्च को वे अपने संग साथियों के साथ जमकर धमाल कर सकें। एसटीके स्कूल, सूरज ज्ञान, माई होम, मदर्स प्राइड, ऐबेनेजर पब्लिक, विजडम स्कूल सहित लगभग सभी स्कूलों में बच्चों ने जमकर होली खेली।
फोटो परिचय—
गुलाल से होली खेलते स्कूली बच्चे।