वन विभाग जबरन छीन रहा आदिवासियों से जमीन
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। वर्षों से जंगल की जमीन पर खेती-किसानी कर अपना व परिवार का भरण पोषण कर रहे सहरिया आदिवासी समाज को वन विभाग द्वारा बेदखल किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में सहरिया आदिवासियों ने क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक/राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व डीएफओ को संयुक्त रूप से ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि तहसील पाली थाना बालाबेहट अंतर्गत ग्राम बासपुर में सहरिया समाज के लोगो को आप से न्याय की उम्मीद है। आज से जिस जमीन पर कई वर्षो से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। आज उसी जमीन से उन्हे बेदखल कराया जा रहा है। बताया कि वन विभाग की जमीन से सिर्फ सहरिया आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। जबकि अन्य समाज के लोगों के भी घर वहां बने हुये हैं, उन्हें मौके पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को बंद करते हुये जीवन यापन करने का साधन न छीने जाने की गुहार लगायी है।