ललितपुर

तालबेहट में मिले स्नेह को भुला नहीं पाऊंगा : संजय

जन-प्रतिनिधियों, पत्रकारों व समाजसेवियों ने दी कोतवाल को विदाई

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। तालबेहट के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता का मड़ावरा स्थानांतरण हो गया। उनके स्थानांतरण पर जन-प्रतिनिधियों, पत्रकारों व समाजसेवियों ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जन-प्रतिनिधियों, पत्रकारों व समाजसेवियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की, कहा कि उन्होंने न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में अपनी छाप छोड़ी है, उन्होंने थाने पर आने वाले फरियादियों से मधुर व्यवहार किया और उन्हें न्याय दिलाया। थाने पर मौजूद उप-निरीक्षकों व पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें भी उनके कार्यकाल के दौरान बहुत कुछ नया सीखने को मिला। स्थानांतरित कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें तालबेहट के लोगों ने जो प्यार और स्नेह दिया वह उसे हमेशा याद रखेंगे। वहीं नवागत कोतवाल बीएल यादव ने कार्यभार ग्रहण किया और अपनी प्राथमिकता गिनाई। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी को उचित न्याय दिलाया जाएगा। किसी के साथ भी भेदभाव पूर्ण रवैया नहीं अपनाया जाएगा। कहा कि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने के लिए वह तत्पर रहेंगें। विदाई समारोह के दौरान तालबेहट ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह गोलू राजा, ग्रापए के अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी, महामंत्री/पार्षद मनोज पुरोहित, ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव, पूर्व प्रधान विजय मिश्रा, बार संघ के पूर्व महामंत्री सुनील तिवारी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रघुराज यादव, विनोद मिश्रा, विनोद सुड़ेले गुड्डू, अमित बुन्देला निक्की राजा, शैलेन्द्र रावत, अमित गुप्ता, अखलेश जैन, जितेन्द्र सिंह गौर, दिवाकर नाथ चतुर्वेदी, अमन जैन रानू, अन्नू चौबे, दशरथ कुशवाहा, मोनू पस्तोर, अमित श्रीवास्तव, अमित नामदेव समेत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन पत्रकार एनपी गोस्वामी ने किया।

Related Articles

Back to top button