ललितपुर

धूमधाम से मनाई जाएगी मड़ावरा में महाराणा प्रताप की जयंती क्षत्रिय महासभा की बैठक में बनी रणनीति

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। आगामी 2 जून को मनाई जाने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती मड़ावरा कस्बे में बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने बैठक कर जयंती की रणनीति बनाई। रविवार को मोती मंदिर परिसर में आयोजित हुई अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में स्वजातियों बन्धुओं ने एकता का परिचय देते हुए कहा कि आगामी 2 जून को मड़ावरा कस्बे में बड़े ही धूम धाम और भव्यता के साथ जयंती मनाई जाएगी। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जयंती में मड़ावरा क्षेत्र के गांव गांव तक आमंत्रण भेजा जाएगा। जिससे कार्यक्रम भव्य रूप ले सके और कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली जा सके।
वक्ताओं ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप केवल एक जाति तक सीमित नहीं थे, उन्होंने देश व समाज के स्वाभिमान के लिए सबको साथ लेकर लड़ाई लड़ी है। इस लिए सभी जाति वर्ग के लोग महाराणा प्रताप की जयंती को बड़े भव्यता के साथ मनाएं। बैठक में विजय प्रताप सिंह सौंरई, भूपेन्द्र सिंह रमगढ़ा, गोविन्द सिंह पिसनारी,डॉक्टर शिवकरन सिंह तोमर,अभय प्रताप सिंह,किशोर सिंह गौर,उदयप्रताप सिंह,लक्ष्मण सिंह,राहुल राजा,राजपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह,विवेक सिंह तोमर, ध्रुवपाल सिंह,प्रदीप सिंह,अमित राजा,अजय राजा, उपेन्द्र सिंह,धांसू राजा देवरान आदि माजूद रहे।

Related Articles

Back to top button