2 वर्ष के बाद भी सामुदायिक शौचालय में जड़ा ताला सरकार द्वारा दी गई महत्वकांक्षी समुदायक शौचालय योजना बंद पड़ी
अमित गुप्ता
कदौरा (जालौन)। क्षेत्र के ग्राम प्रधान श्री मती सुनीता पत्नी सुरेश पंचायत गर्रेही मैं प्रदेश सरकार के द्वारा गांवो को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए तमाम तरह की योजना चल रही है उस योजना में है ग्राम पंचायत गर्रेही मैं समुदायिक शौचालय तो बनवाया गया लेकिन रंगाई पुताई के बाद ताला जड़ दिया गया इससे ग्रामीण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं यहां लोगों का कहना है अगर शौचालय में ताला ही लगाना था तो सरकार के पैसों की बर्बादी क्यों की जा रही है सामुदायिक शौचालय कागजों में रेंगता हुआ दिखाई दिया जा रहा है और सफाई कर्मी की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है जब चाहे आ गए जब चाहे समूह सामुदायिक शौचालय को जल्द चालू करने को कहा गया लेकिन धीरे धीरे करके 2 साल बीत गया आपको बता दें कि सामुदायिक शौचालय की खबर कई बार मीडिया में प्रकाशित की लेकिन दबंग प्रधान प्रतिनिधि सुरेश व ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत स्तर में अधिकारी इस मामले मैं चुप्पी को बड़ा हत्यार बनाते हुए हैं बीत गए 2 साल और अभी तक ताला खोलने का जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं कि कोई प्रतिक्रिया इस लापरवाही वाह भ्रष्टाचार के चलते सूबे के मुखिया की महत्वकांक्षी योजना पर जिम्मेदार के द्वारा घोटाला किया जा रहा है