माधौगढ़

नीम के पेड़ों की कर ली कटान,शिकायत पर नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

माधौगढ़- वैसे तो वन विभाग के नियम बड़े कठोर हैं लेकिन उनके सामने ही हरे पेड़ों को काट दिया जाता है लेकिन विभाग कार्रवाई की वजह शांत रहता है। हर साल करोड़ों रुपया बर्बाद कर पौधारोपण किया जाता है। परंतु कुछ दिनों बाद ही वह पौधे सही सलामत नहीं दिखाई देते और शासन से आया हुआ करोड़ों रुपया डकार लिया जाता है। मामला रेंडर थाने के अतरेंहटी गांव का है। जहां राजकुमार पुत्र जयराम, राजू पुत्र जयराम, सोनू पुत्र राजकुमार और बदन सिंह पुत्र देव प्रसाद पर 7 हरे नीम के पेड़ काटने का आरोप राय सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह ने लगाया है। वन क्षेत्राधिकारी ब्रजराज सिंह को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके खेत में 7 नीम के पेड़ खड़े हुए थे। जिन्हें इन लोगों ने काट लिया है। जिसका बाकायदा वीडियो भी है और फ़ोटो भी है। पेड़ काटने की सूचना थाना से लेकर वन विभाग को दी गई। लेकिन पेड़ काटने से नहीं रोका गया। हालांकि बाद में वन विभाग की ओर से जांच कराई गई तो सत्यता साबित हुई। फ़िर भी मुक़द्दमा नहीं लिख पाया। घटना पर रेंजर बृजराज सिंह का कहना है कि दो दिन में रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button